शादी एक पवित्र रिश्ता है। आम लोगों के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारे भी शादी को लेकर बहुत से ख्वाब देखते हैं। साथ ही अपने प्यार संग जीने-मरने की कसमें खाकर रिश्ते को जीवनभर निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। यूं तो फिल्मों और धारावाहिक में स्टार्स नकली शादी भी करते हैं, लेकिन सोचिए अगर ये सितारे वाकई में खुद की शादी का एलान करें और आगे चलकर मुकर जाएं तो क्या होगा ? जी हां, ऐसा ही कुछ टीवी जगत की हसीनाएं कर चुकी हैं। इन चर्चित चेहरों ने TRP के लिए नकली शादी रचाई और आगे जाकर मुकर गईं। इस तरह ये एक्ट्रेस नेशनल टेलीविजन पर शादी का मजाक उड़ा चुकी हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर राखी सावंत तक शामिल हैं।
जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने बतौर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ‘बिग बॉस’ शो में एंट्री ली थी। उस वक्त जसलीन केवल 30 साल की थीं। ऐसे में दोनों के रिश्ते की खबरों के कारण शो को खूब TRP भी मिली थी। इतना ही नहीं जसलीन और अनूप की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि ये गेटअप तो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए चुना था। अनूप जलोटा ने तो यह तक कहा था कि अगर वह 35 साल के भी होते तो जसलीन से शादी नहीं करते, क्योंकि उनका परिवार जसलीन के पहनावे को बिलकुल पसंद नहीं करता।
इस बीच सबकी चहीती शहनाज गिल ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। शो के होस्ट सलमान खान, शहनाज को पंजाब की कटरीना कैफ कहते हैं। वहीं, ‘बिग बॉस 13’ शो के खत्म होते ही शहनाज गिल ने अपना स्वयंवर रचाया था। शो में सना ने प्रतियोगियों से खूब मेहनत कराई। हालांकि, फिनाले में शहनाज ने किसी को भी चुनने से इनकार कर दिया, और शादी से मुकर गईं। ऐसा करने के बाद शहनाज पर आरोप लगा कि उन्होंने महज फेम के लिए यह सारा ढोंग रचा था।
सारा खान और अली मर्चेंट का नाम भी ‘बिग बॉस 4’ से चर्चा में आया था। दोनों ने शो में ही शादी रचाई थी। हालांकि, 1 एक महीने बाद ही सारा-अली ने अपनी राहें अलग कर लीं, जिससे इनके फैंस का दिल टूट गया। वहीं, कुछ समय बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि इन सितारों ने झूठी शादी रचाई थी।
नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में सिंगर आदित्य नारायण के साथ शादी का नाटक किया था। हालांकि, यह मेकर्स की सोची-समझी योजना बनाई गयी थी और यह योजना सफल भी हुई, और शो की TRP में काफी इजाफा हुआ था। हालांकि, इसे दोनों के फैन ने सच मान लिया था, और नेहा-आदित्य को शुभकामनाएं देने लगे थे।
इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर रचाया था। शो ‘राखी का स्वयंवर’ उस वक्त खूब सुर्खियों में था। हालांकि, यह भी दर्शकों को बेवकूफ बनाने का ही एक जरिया था। शो के आखिर में राखी ने इलेश नाम के शख्स से सगाई की थी, लेकिन आगे चलकर उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया, और शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़े : शुभनीत सिंह का ‘स्टिल रोलिन’ भारतीय दौरा हुआ रद्द, बुक माय शो ने साझा की ये जानकारी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine