इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इसको लेकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लखनऊ सुपर जायंट्स जो कि लखनऊ की टीम है, इसे जिताने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया. लोग सुबह 9 बजे से ही स्टेडियम के बाहर आकर खड़े हो गए. यही नहीं खास बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कैप्टन केएल राहुल की कल रात से लेकर अब तक 80 प्रतिशत टी-शर्ट भी बिक चुकी है.
लोगों में अपनी शहर की टीम को जिताने के लिए काफी जोश है. स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की टी-शर्ट बेच रहे विक्रेता ने बताया कि लोगों की पहली पसंद इस टीम के कैप्टन केएल राहुल हैं. कल रात से वह टी-शर्ट बेच रहे हैं और अब तक उनकी 5000 से ज्यादा टी-शर्ट बिक चुकी हैं.
राहुल की टी-शर्ट सबसे ज्यादा बिकी
टी-शर्ट की कीमत पहले 200 रुपए थी अब 500 रुपए हो गई है. वहीं क्रिकेट देखने आए सूरज पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के लिए पूरी नौ टिकेट खरीदी हैं. तीनों ही बी- ब्लॉक की हैं. 2400 रुपए की एक टिकट उन्हें मिली है. पूरी नौ टिकेट उन्हें 21,600 रुपए की मिली है. टी-शर्ट बेच रही सुनीता ने बताया कि केएल राहुल की ही टी-शर्ट सबसे ज्यादा बिकी हैं.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने फिर उठाए पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल, कहा- अगर असली है तो दिखाई क्यों नहीं जा रही?
फैंस बोले- केएल राहुल शतक मारेंगे
वसीम खान जो इटावा से खासतौर पर मैच देखने के लिए आए थे उन्होंने भी केएल राहुल की टीशर्ट पहन रखी थी और सुबह के 9 बजे से ही वह स्टेडियम के बाहर आकर अपने दोस्तों के साथ बैठ गए हैं ताकि जैसे ही प्रवेश शुरू हो सबसे पहले उनको प्रवेश मिले और वह तुरंत अपनी सीट तक पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार जीतेगी. शतक लगेगा केएल राहुल का. आनंद तोमर ने कहा कि केएल राहुल के आगे दिल्ली कैपिटल्स की टीम घुटने टेक देगी.