दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले गौतम अडानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद खिसकर 35वें नंबर पर पहुंच चुके थे। लेकिन एक बार फिर गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाई है। पिछले 10 दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है।

टॉप 10 से इतना दूर
फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी ने पिछले 24 घंटे में 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति जुटाई है। 35वें नंबर से गौतम अडानी ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। हालांकि वह 10 नंबर से अभी दूर है। अगर निवेशकों का भरोसा ऐसे ही बढ़ता रहा तो गौतम अडानी जल्द ही टॉप 10 अमीरों के करीब पहुंच सकते हैं।
वहीं फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनेयर्स की माने को दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट है, जिनकी कुल संपत्ति 211.1 अरब डॉलर है। जबकि दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं। तो वहीं गौतम अडानी इस लिस्ट में 25वें स्थान पर हैं। वह अभी टॉप-10 से बहुत दूर हैं। उनकी नेटवर्थ 46.3 अरब डॉलर हो चुकी है।
निवेशक जता रहे अडानी ग्रुप पर भरोसा
भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी टॉप टेन में 8वें पायदान पर हैं। इनकी कुल दौलत 85.6 अरब डॉलर है। अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। निवेशक फिर से अडानी ग्रुप पर भरोसा जता रहे हैं और इसकी कई कंपनियों ने अपर सर्किट लगाई है। लेकिन अडानी एंटरप्राइजेज गुरुवार को 4.49 फीसदी गिर चुका है। ये 1,948 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ समूह के 6 कंपनियों के शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine