पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। 79 वर्षीय मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। पाकिस्तान के जियो न्यूज के हवाले से मुशर्रफ के निधन की पुष्टि की गई है।
शशि थरूर ने बांधे तारीखों के पुल
इस बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक ट्वीट पर भारत में विवाद हो गया है। दरअसल, परवेज मुशर्रफ को श्रद्धांजलि देने के लिए थरूर ने ट्वीट किया और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। भारत में कई लोगों को यह बात हजम नहीं हुआ और थरूर को याद दिलाया गया कि मुशर्रफ के समय ही कारगिल युद्ध हुआ था। थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘परवेज मुशर्रफ, पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति का निधन हो गया। एक बार भारत के कट्टर दुश्मन, जो 2002-2007 में शांति के लिए वास्तविक ताकत बन गए। उन दिनों मैं संयुक्त राष्ट्र में उनसे हर साल मुलाकात करता था।उनकी रणनीतिक सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट थी।
थरूर के ट्वीट के बाद भाजपा भड़क गई है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि थरूर का बयान कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती दिखाती है। वहीं सांसद गजेंद्र शेखावत ने भी निशाना साधा।
दिल्ली में जन्मे थे परवेज मुशर्रफ
1999 से 2008 तक मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। पद से हटने के बाद मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए मौत की सजा दी गई। हालांकि बाद में उनकी मौत की सजा को निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: असम में बाल विवाह के खिलाफ एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- पति के जेल जाने पर देखभाल कौन करेगा’
बीमारी के बाद परिवार ने छोड़ दी थी उम्मीद
पिछले साल 10 जून को मुशर्रफ के परिवार की ओर से ट्विटर पर एक बयान जारी किया था। परिवार ने बताया था कि पूर्व सेना प्रमुख बीमारी की उस स्थिति में हैं, जहां से रिकवरी संभव नहीं है। उनके सभी प्रमुख अंग खराब हो रहे हैं। सभी उनके लिए प्रार्थना करें।