उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर प्रदेश को विद्युत (Electricity) कटौती से मुक्त रखने का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार सभी महानगरों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी.
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) पर यूपी को विद्युत कटौती (Power Cut) मुक्त रखने के क्रम में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस क्रम में यूपी सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के लिए संकल्पित है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो, इसके लिये वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय स्तर पर वितरण में लगे हुये अधिकारियों और कार्मिकों को कहा गया है कि वे पूरी सजगता बरतें. स्थानीय दिक्कतों को तत्काल ठीक किया जाये, इसके लिये आवश्यक मैन पावर और सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो. वर्तमान समय में प्रदेश में शेड्यूल के अनुरूप महानगरों, जिला मुख्यालयों, ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र में 24 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 घण्टे, तहसील, मुख्यालयों एवं नगर पंचायत को 21.30 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. प्रदेश में डिमान्ड के सापेक्ष पर्याप्त विद्युत उपलब्धता है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से माली ने की 44 दिनों की मजदूरी दिलवाने की मांग, गणतंत्र दिवस पर मिला था विशेष आमंत्रण
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नि:शक्तजनों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज व विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है. आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विकलांग लोगों को सहानुभूति के बजाय प्रोत्साहन और सहयोग की आवश्यकता है. प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उपयुक्त संसाधन और उपकरण प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध हों.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार दिव्यांग लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज और विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है.’ कार्यक्रम में मिलने आए 300 से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का त्वरित और संतोषजनक समाधान किया जाएगा.