कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में चल रही है। यह यात्रा शुक्रवार दोपहर जम्मू संभाग से बनिहाल की तरफ आगे बढ़ गई। शुक्रवार को कांग्रेस की यात्रा में भारी भीड़ के बाद असमंजस की स्थिति बन गई, जिसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा कुछ देर के लिए रुक गई। हालांकि थोड़ी देर बाद कांग्रेस की यात्रा बगैर राहुल गांधी श्रीनगर की तरफ आगे बढ़ गई।

शुक्रवार को बनिहाल से आगे बढ़ने पर यात्रा में क्या हुआ इसको लेकर दोपहर में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बनिहाल में कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस की तरफ से किए गए इंतजाम पूरी तरह से चरमरा गई। इस दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए सुरक्षाकर्मी कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस विवाद को लेकर दिल्ली में शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने आगे कहा, “यात्रा के दौरान मेरे साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्री भारत जोड़ो यात्रा के साथ आगे बढ़ गए हैं।” अनंतनाग में राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ मैनेज करे ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine