नए साल के दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 50 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. अयोध्या पुलिस द्वारा सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के भारी इंतजाम किए गए हैं. 2022 में नव वर्ष पर 30 लाख लोगों ने अयोध्या का दौरा किया था. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने कहा, विभिन्न सरकारी विभागों की रिपोर्ट के आधार पर हम नए साल के पहले दिन अयोध्या में लगभग 50 लाख लोगों का प्रबंध करने के लिए तैयार हैं.

हमने लगभग एक दर्जन क्रेनों की व्यवस्था की है. किसी भी सड़क दुर्घटना से निपटने के लिए अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर विभिन्न बिंदुओं पर. सड़कों पर किसी भी घटना से निपटने के लिए उपकरणों से लैस सभी पुलिस प्रतिक्रिया वाहनों को तैनात किया गया है. भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने और दुर्घटना को रोकने के लिए विभिन्न मंदिरों में विशेष व्यवस्था भी की गई है.
काशी विश्वनाथ में भीड़
नए साल के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर का नजारा भी कुछ ऐसा ही है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पण करने आए हैं व नए साल को और भी शुभ बनाने आए हैं. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर ‘सत्याग्रह’ करेगी सपा, शिवपाल सिंह यादव किया ये बड़ा ऐलान
वैष्णो माता में भीड़
नए साल के शुभ अवसर पर भारी संख्या में माता वैष्णों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कटरा पहुंचे हैं. यहां लंबी लंबी लाइनों में लगे लोग अपनी बारी का इंतजाम कर रहे हैं. हालांकि मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine