राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर लिया है और शनिवार को पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए वो नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बड़ा बयान दिया है। जयराम रमेश ने कहा कि अगर भाजपा के नेता भी भारत को एकजुट करने के लिए इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है।
जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जो आने चाहें, सभी का स्वागत है। चाहे वो नितिन गडकरी हों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों, या फिर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हों। जो कोई भी भारत को एकजुट करने और नफरत से लड़ने में विश्वास रखता है, उसका इस यात्रा में शामिल होने के लिए पूरा-पूरा स्वागत है।’
‘विपक्षी नेताओं को राहुल ने लिखी चिट्ठी’
दरअसल जयराम रमेश का ये बयान उस वक्त आया, जब इससे पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। मणिकम टैगोर ने बताया कि कई सांसदों ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी बोले- हमें गुलामी की मानसिकता को दूर करना होगा, क्योंकि…
‘2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें’
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने कहा, ‘अब ये तो 2024 ही तय करेगा, लेकिन हमारे मन की बात अगर पूछी जाए तो हम चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें।’