ठगी के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि उसकी चिट्ठियों का असर दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 पर काफी पड़ा है. सुकेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड हार गई और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में उसे 4 में से 3 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा.
अपनी मर्जी से लिखे सारे पत्र: सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में दावा किया है कि उस पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह मीडिया के सामने यह कहे कि उसने पहले जो भी पत्र लिखे थे, बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे. उसने कहा है कि किसी ने उसे पत्र लिखने के लिए नहीं कहा. उसने अपनी मर्जी से सारे पत्र लिखे थे, जिनमें बताई गईं सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं.सुकेश चंद्रशेखर का नया पत्र उपराज्यपाल द्वारा गठित की गई कमेटी को सबूत पाए जाने के ठीक दो दिन बाद आया है.
केजरीवाल और जैन पर सुकेश ने लगाए आरोप
बताते चलें कि सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल और तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर जो गंभीर आरोप लगाए थे, उसकी जांच पूरी हो गई है. जांच के लिए गठित प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें महाठग ने अपने दावों को दोहराया है और समिति को बताया कि 60 करोड़ रुपये कहां, कब, किसको और क्यों दिए. कमेटी ने 14 नवंबर और 15 नवंबर को मंडोली जेल में सुकेश के बयान दर्ज किए थे. सुकेश ने कमेटी को बताया कि उसने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के असोला माइंस स्थित फार्म हाउस पर मंत्री सत्येंद्र जैन को चार किश्तों में 50 करोड़ रुपये दिए थे और अरविंद केजरीवाल इन वित्तीय लेन-देन से पूरी तरह से वाकिफ थे.