उत्तर प्रदेश में दो अलग अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर भटपुरा गांव के पास एक ट्रक के एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है जब भटपुरा गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस हादसे में कुंवर गांव थाना क्षेत्र के निवासी ज्ञानी (32) और उसकी पड़ोसन कुसुम (38) की मौत हो गयी, जबकि कुसुम का 10 वर्षीय बेटा देवेश बाल-बाल बच गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसा समय हुआ जब एक बस ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव शुरू किया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: RSS के खिलाफ टिप्पणी करके बुरे फंसे जावेद अख्तर, कोर्ट ने पेश होने को कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पुलिस मामले की जांच कर हादसे के तह तक जाने का प्रयास कर रही है.