RSS के खिलाफ टिप्पणी करके बुरे फंसे जावेद अख्तर, कोर्ट ने पेश होने को कहा

जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी हुआ है। दरअसल जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। एडवोकेट संतोष दूबे ने बताया कि मुंबई की मुलुंद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर के खिलाफ यह समन जारी किया है। जावेद अख्तर के खिलाफ आरएसएस को लेकर की गई टिप्पणी के चलते आपराधिक केस दर्ज कराया गया था।

जावेद अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक केस दर्ज कराया गया था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया है। जावेद अख्तर को कोर्ट ने 6 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। पिछले वर्ष एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने आरएसएस को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज हुआ था। जावेद अख्तर पर आरोप है कि उन्होंने आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन तालिबान से की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करके कहा गया था कि वह राजनीतिक लाफ के लिए जानबूझकर नागपुर मुख्यालय वाले संगठन का नाम घसीट रहे हैं। वह सुनियोजित तरह से आरएसएस को बदनाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: संसद हमले की 21 वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि जावेद अख्तर ने आरएसएस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं को गुमराह किया है, वह इन युवाओं को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जावेद अख्तर को 6 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है। एडवोकेट दुबे ने बताया कि मामले की सुनवाई को 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने जावेद अख्तर को 6 फरवरी 2023 को पेश होने के लिए कहा है। गौर करने वाली बात है कि जावेद अख्तर मौजूदा सरकार को लेकर हमलावर रहते हैं।