MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल चुका है। MCD में मिली पहली जीत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। हालांकि बहुमत AAP को मिला है और बीजेपी (BJP) के कई नेताओं ने दावा किया है कि मेयर तो भाजपा का ही होगा। इसी बीच AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि आप ने चुने गए नए पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए हैं।
क्या बोले मनीष सिसोदिया?
मनीष सिसोदिया (Delhi Manish Sisodia) ने ट्वीट किया, “बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गये। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आये या ये मिलने आये तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।” मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@nationalistAKD यूजर ने लिखा कि सुने हैं कि आपको मोदी जी बोल रहे थे प्रधानमंत्री बनाने के लिए, फिर आप सोचे कि कॉल रिकॉर्ड करते हैं तब तक कॉल कट गया। आप वापस से नहीं कर पाएं कॉल क्योंकि आपके फोन में पैसा नहीं था। ये सच है क्या? @rajivojha9 यूजर ने लिखा कि मनीष सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी का खेल शुरू हो गया है, पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए। जब AAP के लोग रिकॉर्डिंग के लिए तैयार बैठे हैं, तो कोई मूर्ख ही फोन करेगा। एक यूजर ने लिखा कि फोन आया तो बिना रेकॉर्डिंग के ही ट्वीट करने क्यों आ गए? पिछली बार हर विधायक को 5 करोड़ का लालच देकर विधायकों के पार्टी छोड़ने के दावे का रिकॉडिंग अभी तक कहां है?
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) ने लिखा कि चेक कर लो सिसोदिया जी, कहीं केजरीवाल ही तो फ़ोन नहीं करवा रहा और जहां तक बिकने का सवाल है, पार्षद छोड़ो, केजरीवाल, सत्येन्द्र और ख़ुद तुम बिकाऊ हो। जिस पार्टी ने MCD के टिकट बेचे हो, उसके लिए ये डर स्वाभाविक भी है। शराब घोटाले के सरगना से ऐसी संस्कारी ट्वीट्स अच्छी नहीं लगती। @neerajdubey यूजर ने लिखा कि आज ही केजरीवाल जी ने कहा कि चुनाव संपन्न और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति खत्म लेकिन हैरानी है कि उनके भाषण के तुरंत बाद ही आपने आरोप लगाने की राजनीति शुरू कर दी आपने आज तक वो सुबूत भी नहीं दिखाए कि BJP ने आपको CM पद का प्रस्ताव दिया था।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लिखा कि मनीष जी, Deputy CM जैसे सम्मानित पद पर हो। आप को भय है क्योंकि टिकट वितरण में बिके हो। इन झूठी बयानबाजियों को लोग समझ गए हैं। गैरत है तो नाम बताएं कि किस पार्षद को भाजपा के जिम्मेवार नेता ने फोन किया? @Virend_Sachdeva यूजर ने लिखा कि मनीष जी,आपकी अपनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 3 सीटों पर विजय दिला कर जनता ने आपको जवाब दे दिया है। अब नौटंकी करने से बाज आयें।