आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में इतिहास रच दिया है। वह दिल्ली नगर निगम में पहली बार ट्रांसजेंडर पार्षद होगी। उन्होंने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से चुनाव जीता है। बॉबी किन्नर साल 2017 में भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन उस बार उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी।
9 वीं कक्षा तक की है पढ़ाई
बॉबी किन्नर 2017 के नगर निगम चुनावों में भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थी। इसके पहले वह अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थी। 38 साल की बॉबी किन्नर ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके अलावा वह 15 सालों से ‘हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति’ की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष हैं। इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर बड़ा दांव चला था। आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में ऐसी पहली पार्टी थी, जिसने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को टिकट दिया था।
यह भी पढ़ें: जेल में बंद सपा MLA इरफान सोलंकी पर दो और मुकदमे दर्ज, पुलिस ने खोले पुराने मामले
बॉबी किन्नर के पास है इतनी संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुर माजरा के वार्ड नंबर 43 ए से राज्य चुनाव आयोग को अपना नामंकन पत्र में 12 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है।आयोग को सौपे हलफनामे में बताया कि उनके पास 10 लाख रुपये के सोने सहित 12.10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। परिसीमन के बाद से यह सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए रिजर्व हुई थी