गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम पर दिए गए ‘रावण’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात को लेकर होड़ मची है कि कौन उनके खिलाफ सबसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करेगा।

कांग्रेस में गाली देने की होड़
पीएम ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच मुझे गाली देने की होड़ मची है। पीएम ने कहा कि मुझे जितना गाली दोगे उतना ही फायदा भाजपा को होगा। उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा।
पीएम ने पिछले महीने मधुसूदन मिस्त्री की टिप्पणी का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा खरगे से पहले कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा था कि पार्टी मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine