मैनपुरी के सियासी रण को जीतने के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी ने ऐढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सपा जहां अपने सियासी गढ़ को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश में है, वहीं भाजपा का प्रयास है कि सपा से यह सीट छीनी जा सके, ताकि इसका संदेश दूर दूर तक जाए.
सपा को यकीन है कि परिवार का विवाद सुलझने की वजह से उसने उपचुनाव में पहले ही बढ़त बना ली है. शिवपाल यादव भाजपा का समीकरण बिगाड़ने में जुटे हैं. शिवपाल के प्रचार अभियान में आने के बाद सपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा की ये सीट नेता जी की सीट थी. यहां से डिंपल भारी मतों से जीतेंगी. मैनपुरी में सपा की रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत होगी.
शिवपाल यादव ने दावा किया कि मैनपुरी से विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जायेगा. मैनपुरी की जनता नेताजी की विरासत बचाने के लिए बहू डिम्पल यादव को ऐतिहासिक मतों से जिताएगी. जसवंतनगर, करहल, किशनी और मैनपुरी से उन्हे भारी मत मिलेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी ताकत लगा ले जीत हमारी ही होगी. समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड मतों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
वहीं पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोग भाजपा से नाराज हैं. मैनपुरी के लोगों ने हमेशा सपा को जिताया है. किसानों को खाद नहीं मिली, वसूली हो रही है. इस बार का चुनाव एकतरफा है. लोग समाजवादी पार्टी को लेकर वोट करेंगे. भाजपा चाहे जितना प्रचार कर ले जीत सपा की होगी.
उधर भाजपा में संगठन और सरकार से जुड़े नेता रणनीति के तहत बूथ स्तर तक संपर्क अभियान में तेजी से जुटे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बूथ अध्यक्षों व सेक्टर संयोजकों को पार्टी की रणनीति समझाकर पूरी तरह सफल बनाने को कहा है. उनका दावा है कि इस बार मतदाता मैनपुरी में भी भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को जीताकर इतिहास रचेंगे.
सीएम योगी की 28 नवंबर को पहली जनसभा
पार्टी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाओं के बाद मैनपुरी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में और मदद मिलेगी. सीएम योगी की इस लोकसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं होंगी.
यह भी पढ़ें: … जब हार का डर होता है तो डेरा भी डाला जाता है और चाचा के पैर भी छुए जाते हैं… बीजेपी का अखिलेश यादव पर तंज
सीएम 28 नवंबर और 2 दिसंबर को प्रचार के लिए आएंगे. एक दिन करहल क्षेत्र में जनसभा होगी, जिसमें जसवंतनगर के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. जबकि दूसरी जनसभा मैनपुरी में होगी, जिसमें भोगांव व किशनी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. संगठन दोनों जनसभाओं की तैयारी में जुटा है.