भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा मुस्लिम समाज को जोड़ने के आह्वान के बाद से अ.भा. पसमांदा मुस्लिम मंच उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में पसमांदा मुस्लिम सम्मान समारोह व पसमांदा लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करने की योजनाओं पर काम कर रहा है।
जिसके तहत विगत 18 अक्टूबर को लखनऊ में डेढ़ हजार जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह व आयोजित सम्मेलन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित किया।
इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने महात्मा गाँधी स्टेडियम में पसमांदा लाभार्थी सम्मलेन सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें भाजपा सरकार द्वारा लाभ प्राप्त लाभार्थी वर्ग को न्योता दिया गया हैं।
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि जबसे माननीय नरेंद्र मोदी ने व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने पसमांदा मुस्लिमों को सरकार में जिम्मेदारी व हिस्सेदारी दी है तबसे पसमांदा मुस्लिम समाज का झुकाव भाजपा कि तरफ बढ़ा है व पसमांदा मुस्लिम अब समझ गए है कि भाजपा सरकार में है। उनकी आर्थिक सामाजिक व राजनितिक स्तिथी में सुधार हुआ है।जावेद मलिक ने आगे बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ाने जा रही है, जिसमे विशेष रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओ को चुनाव लड़ाया जायेगा।
यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन को लेकर प्रमुख सचिव ने की कानपुर में मण्डलीय समीक्षा
12 नवंबर को रामपुर सम्मलेन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य वक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी, राज्यमन्त्री बलदेव सिंह औलख, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, मोर्चा अध्यक्ष बासित अली सहित सांसद व विधायक गण हिस्सा लेंगे ।