क्या है राहुल गांधी के ‘PayPM’ के मायने, इस बात पर पीएम मोदी पर कसे तंज

नोटबंदी के 6 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दो-तीन अरबपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ‘पेपीएम’ लिखा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को अर्थव्यवस्था में भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था।

नांदेड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यह थी कि नोटबंदी काले धन को मिटाने के लिए नहीं थी बल्कि छोटे व्यापारी, किसान पर आक्रमण था। उसका नतीज़ा आज तक देश के हर गरीब को दिख रहा है। नोट बंदी के बाद गलत GST लागू किया जिसके बाद इस देश की रीढ़ की हड्डी को नष्ट, खत्म कर दिया। यह कैसे देश भक्त हैं जो देश में नफरत फैला रहे हैं। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ा रहे है, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ा रहे हैं, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रहे, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रहे और फिर कहते हैं कि देश भक्त हैं। कौन से देश के भक्त हैं?

यह भी पढ़ें: रामपुर में सपा का ही दांव चलने की तैयारी में भाजपा, क्या आजम की विरासत भी नहीं बचेगी?

गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी शुरू से ही हमलावर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषणों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नोटबंदी ‘पेपीएम’ द्वारा एक जानबूझकर किया गया कदम था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके 2-3 अरबपति दोस्त छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म करके भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कर लें।