CM योगी के अल्टीमेटम का असर, सड़कें दुरुस्त करने के लिए PWD कर्मियों की छुट्टी रद

उत्तर प्रदेश में सभी जगह पर सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अल्टीमेटम का बड़ा असर हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों के गड्ढे भरने का काम काफी तेज गति से हो रहा है। इतना ही नहीं, इस काम को 15 नवंबर तक पूरा करने में अब सिर्फ 15 दिन बाकी हैं, तो प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भी एक निर्देश जारी कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागाध्यक्ष सहित सभी इंजीनियर्स के अवकाश को रद कर दिया है। इतना हीं नहीं प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के काम की खुद ही मानिटरिंग करने के साथ वह रोज हो रहे काम की रिपोर्ट भी मांग रहे हैं।

जितिन प्रसाद ने सभी की छुट्टियां रद करने का एक आदेश भी जारी कर दिया है। मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी है। इसके साथ उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान की हर रोज की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 नवंबर तक राज्य भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अल्टीमेटम के बाद के इस विभाग के मंत्री के साथ संतरी भी हाईअलर्ट पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीती सात अक्टूबर को प्रदेशभर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश देने के साथ इस काम के लिए 15 नवंबर तक का समय भी दिया था।

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने टनकपुर में फुटबाल मैच का किया शुभारंभ

अब सीएम योगी आदित्यनाथ के इस अल्टीमेटम में सिर्फ 15 दिन का समय बचा है तो लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां एक महीने के लिए रद कर दी हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...