बिहार में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। सभी राजनीतिक इस चुनाव की तैयारियों में मशगूल हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने अपने हिस्से में आई सभी 112 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, अब बीजेपी पर प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पर एक बड़ा सवालिया निशान लगने लगा है। दरअसल, पार्टी के ही एक नेता ने पार्टी पर सीटों को बेचने का आरोप लगाया है।
बीजेपी विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, बीजेपी ने इस बार बगहा विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक आरएस पांडे का टिकट काटकर इस सीट से राम सिंह को क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इसी वजह से विधायक का खुद के टिकट कटने का दर्द फूट पड़ा और उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगा दिए।
यह भी पढ़ें: नीतीश ने तेजस्वी को बताया अनुभवहीन तो मिला ये जवाब
आरएस पांडे ने बीजेपी पर पूंजीपतियों से पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।यह आरोप लगाते हुए विधायक ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विधायक ने आरोप लगाया है कि पार्टी टिकट दिलाने के नाम पर पूंजीपतियों से पैसे ले रही है। इस आरोप के साथ विधायक ने जनता की अदालत में जाने की घोषणा भी की है।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बगहा विधानसभा सीट से आरएस पांडे को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी। हालांकि इस चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काटकर जिलाधिकारी राम सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि, आरएस पांडे को पार्टी का यह फैसला रास नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: बीजेपी ने अपनी तीसरी और अंतिम लिस्ट की जारी, किया 35 प्रत्याशियों की घोषणा
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। इसमें पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा।
पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।