बिहार चुनाव: बीजेपी ने अपनी तीसरी और अंतिम लिस्ट की जारी, किया 35 प्रत्याशियों की घोषणा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल अपने चुनावी रणनीति के तहत जीत दर्ज करने की कवायद में जुटे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी के 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

दरअसल, राजग गठबंधन में हुए सीटों के बंटवारें में राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 121 सीटें आई थी, लेकिन इन 121 सीटों में से 9 सीटें पार्टी ने राजग के अन्य सदस्य मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दे दी। अब बीजेपी बिहार की 112 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने इन सभी 112 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होने हैं, इन 78 सीटों में से बीजेपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, ये सभी इन्ही 35 सीटों पर बीजेपी के चेहरे के रूप में नजर आएँगे।

जाने किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव-

रामनगर (सुरक्षित) सीट से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, परिहार से गायत्री देवी, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा (सुरक्षित) से कविता पासवान को बीजेपी ने टिकट दिया है।

बीजेपी ने बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से मोतिलाल प्रसाद, बाथनहा (सुरक्षित) से अनिल राम, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर, और छातापुर से नीरज कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा नरपतगंज से जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज से विद्यासागर केसरी, जोकीहाट से रंजीत यादव, सिट्टी से विजय मंडल, बायसी से विनोद यादव, बनमनखी (सुरक्षित) से कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से विजय खेमका, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, सहरसा से आलोक रंजन झा, दरभंगा से संजय सरावगी, हायाघाट से रामचंद्र शाह, केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जीवेश कुमार, औराई से राम सूरत राय, कुढनी से केदार गुप्ता, मुजफ्फरपुर से सुरेश कुमार शर्मा और पाटेपुर (सुरक्षित) से लखिंदर पासवान बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं। इसमें पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा।

पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।