उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी होगी. अतीक अहमद विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है. सीबीआई स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी होगी. आरोपी अतीक अहमद के भाई को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसे भी लखनऊ लाया गया है.
गौरतलब है कि प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का यह मामला है और इस मामले में गुरुवार को अतीक अहमद पर आरोप तय होंगे. इससे पहले, बुधवार देर रात को अतीक को लखनऊ लाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में अतीक अहमद को रखा गया है. अतीक अहमद का भाई अशरफ भी मामले में मुख्य आरोपी है. इसके अलावा, देवरिया जेल में लखनऊ के कारोबारी से मारपीट मामले में पेशी होगी. यह पेशी एमपी एमएलए कोर्ट में होगी.
यह भी पढ़ें: देश में नफरत का माहौल, हेट स्पीच पर करें कार्रवाई नहीं तो होगा एक्शन; सुप्रीम कोर्ट की दो टूक
माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ को कोर्ट परिसर में लाया गया तो अशरफ ने भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं. वहीं, माफिया अतीक अहमद ने बयान दिया और कहा कि योगी आदित्यनाथ एक बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. फिलहाल, कोर्ट परिसर में अतीक अहमद पहुंचा है.