आज महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी काउंसलिंग में हुए शामिल
प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग बुधवार से सेंट एंथोनी कॉलेज में शुरू हो गई। जारी की गई 31277 की लिस्ट में प्रयागराज में 990 के सापेक्ष 979 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित काउंसिलिंग के पहले दिन पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया।

जबकि गुरुवार को महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। काउंसिलंग के लिए आए अभ्यर्थियों ने अपने दो साल के संघर्ष के बाद चयन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल आवंटन होते ही वे ज्वाइन कर अध्यापन कार्य शुरू कर देंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine