गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए नेताओं का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शुक्रवार को मेदांता पहुंचकर राम गोपाल यादव से मिलकर मुलायम सिंह का हाल जाना. इसके साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की. अस्पताल से निकलने के दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि मेदांता पहुंचकर मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से भेंटकर नेता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बृजेश पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिजनों को उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हालत ठीक है. वहीं, मेदांता की तरफ से कहा गया है कि मुलायम सिंह की हालत अब भी नाजुक है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से जब मुलायम सिंह यादव की हालत को लेकर के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नाजुक है. चिकित्सकों की एक टीम लगातार उन पर लगातार नजर रख रही है. वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि नेता जी सबके नेता हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में यूपी सरकार और आपका धन्यवाद जो सब एक साथ इस मौक़े पर खड़े हैं. इससे राजनीति में एक बेहतर संदेश जाता है.
वहीं, यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी आज मेदांता पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को देखने के लिए वे आज गुरुग्राम पहुंच रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस नेता रावदान सिंह भी मेदांता पहुंचे और नेता जी का हाल जाना. इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने अखिलेश यादव से मिलकर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.