भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में भारी बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान राहुल ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकजुट करने से कोई हमें रोक नहीं सकता है। राहुल गांधी का यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने भीगते हुए दिया भाषण
राहुल गांधी ने भारी बारिश में भाषण दिया और जनता भी मूसलाधार बरसात से बेफिक्र होकर उनकी बात सुनती नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी भारी बारिश के बीच भाषण दे रहे हैं और सैकड़ों कार्यकर्ता पानी में भीगते हुए उनका भाषण सुन रहे हैं। इस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लग गए।
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
भारी बारिश में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने अपने वीडियो को शेयर कर लिखा कि, ‘भारत को एकजुट करने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। भारत की आवाज उठाने से, हमें कोई नहीं रोक सकता। कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता है।’ कई कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उनकी तारीफ की है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा कि पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया, ‘रुके न तू, थके न तू, झुके न तू, थमे न तू, सदा चले, थके ना तू ,रुके न तू, झुके न तू।’ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राहुल गांधी के वीडियो पर लिखा – देश का असली नायक, भारत का भविष्य।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कमेंट किया कि सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का यही तो वक़्त है सूरज तेरे निकलने का। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा – रुके न जो, झुके न जो, हम वो इंकलाब है। हर जुल्म का जवाब हैं। राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बारिश में भीगते हुए भाषण दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या राहुल गांधी शरद पवार से इंस्पायर होकर उन्होंने ऐसा क्या है?