प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी सेवा की लांचिंग कर डिजिटल इंडिया के नए युग की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित रहकर नई दिल्ली में हुए मुख्य लांचिंग समारोह से वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद उन्होंने यहां विशिष्टजन को संबोधित करते हुए कहा कि 5जी सेवा देश-प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का संवाहक बनेगी।
इससे यूपी के सभी गांवों को जोड़ा जाएगा। कहा कि सरकार गांवों में 245 प्रकार की सेवाएं ग्राम सचिवालय के माध्यम से एक ही स्थान पर ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रही है। बैंकिंग संबंधी लेन-देन, बिजली बिल जमा करने सहित कई सुविधाएं ग्राम सचिवालय में ही हर व्यक्ति को प्राप्त होंगी। 5जी की हाईस्पीड से इनकी उपलब्धता में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों-योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से आमजन तक आसानी से पहुंच रहा है। 5जी की हाईस्पीड से डिजिटल इंडिया की संकल्पना भी तेजी से साकार होगी। पहले लखनऊ में ही कुछ स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी थी, लेकिन अब प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।
तीन माह में इस योजना को साकार किया जाएगा। इसमें 55 से 60 प्रकार की जांच हो सकेगी। 5जी के हाईस्पीड नेटवर्क से जरूरतमंदों को जांच रिपोर्ट कुछ सेकंड में ही मिल जाएगी। सीएम ने यूपी में 5जी सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल को भरोसा दिलाया कि सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। वाराणसी में भी एयरटेल की ओर से 5जी सेवा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने लोगों को उस दौर की याद दिलाई जब टीबी पर महाभारत धारावाहिक की शुरुआत हुई थी। शुरू में ही मैं समय हूं के उद्घोष के साथ आगे होने वाली बातों और बदलावों का जिक्र होता था। सीएम ने कहा कि समय की गति रुकती नहीं है। तात्पर्य यह कि जो समय के साथ नहीं चलेगा वह सब कुछ खो देगा।