कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद लिम्बावली (Arvind Limbavali) ने शहर में एक जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछने और अर्जी देने की कोशिश कर रही एक महिला को झिड़क दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. कांग्रेस ने वीडियो क्लिप को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने विधायक लिम्बावली के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि वह विधायक के लायक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को राज्य की सत्ता में नहीं रहना चाहिए.

कांग्रेस ने कहा कि विधायक ने घमंड दिखता है कि बीजेपी की नज़र में जनता की क्या अहमियत रह गई है. जनता इन्हें सबक ज़रूर दिखाएगी. बता दें कि यह कथित घटना शुक्रवार की है जब भाजपा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के हिस्सों का दौरा कर रहे थे जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह से भारी जल जमाव हो गया था. जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिला ने लिम्बावली से संपर्क किया और महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण संबंधी शिकायती पत्र को देखने का अनुरोध किया.
नोटबंदी के दौरान जाली करेंसी तब्दील करने का हुआ था खेल, स्वामी ने बताई सॉफ्ट RBI गवर्नर चुनने की वजह
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक महिला को झिड़क रहे हैं और पुलिस को उसे ले जाने को कह रहे हैं. जब महिला ने सही ढंग से बात करने को कहा तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि उससे बात करने को कुछ नहीं है क्योंकि वह ‘अतिक्रमण करने वाली है.’’ विधायक के निर्देश पर दो महिला पुलिसकर्मी महिला को पुलिस थाने ले गईं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine