राजस्थान भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब तक उन्होंने पांच लोगों की हत्या करवाई है। इस वीडियो पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर तंज कसा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ”रविवार की सुबह बीजेपी को क्या करना चाहिए…, पार्टी को बिलिकिस ( बिलिकिस बानो) के रेपस्टि का स्वागत करने वाले दल को गुजरात से राजस्थान भेजा जाना चाहिए, ताकि इस भाजपा नेता ( ज्ञानदेव आहूजा) को भी माला पहना सकें।” बता दें कि कथित तौर पर बिलिकिस बानो के रेप के दोषी 11 लोगों को स्थानीय विहिप कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया है।
‘अगर राक्षस होता तो ऐसे ही…’
अपने एक अन्य ट्वीट में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, ”अभी तक तो हमने पांच मारे हैं…हमने छूट दे रखी है कार्यकर्ताओं को की मारो सालो को…:”, मूछों वाला यह बीजेपी का राक्षस 5 लोगों को पीट-पीटकर मार डालने का दावा कर रहा है। अगर राक्षस सच में होता तो ऐसा ही होता और ऐसी ही बातें करता।”
ज्ञानदेव आहूजा ने वायरल वीडियो में क्या कहा? ज्ञा
नदेव आहूजा को वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि, “हमने अब तक पांच लोगों की पीट-पीट कर हत्या की है, चाहे वह लालवंडी में हो, या बहरोड़ में हो। इस इलाके में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने किसी की हत्या की है। मैंने कार्यकर्ताओं को मारने के लिए खुली छूट दी है। मैंने उन्हें कहा है कि गो तस्करी करने वालों और वध करने वालों को मारो, हम उन्हें (कार्यकर्ताओं) बरी कर जमानत दिलाएंगे।”
ज्ञानदेव आहूजा अपनी बातों पर हैं कायम
आहूजा ने अपने इस वायरल वीडियो के बाद अपने इस रुख का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी और वध में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा के कैमरे में कैद उनकी बातचीत चिरंजीलाल सैनी की लिंचिंग के संदर्भ में आई, जिसे अलवर में कथित तौर पर मेव मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने ट्रैक्टर चोरी के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला गया है। आहूजा ने यह भी दावा किया है कि सैनी की लिंचिंग के विरोध में एक आंदोलन शुरू किया जाना चाहिए।