पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान रोपड़ जेल में बंद रहे उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की जमकर खातिरदारी होती थी. जी मीडिया संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रोपड़ जेल में 10 आईपीएस अफसर मुख्तार अंसारी की खातिरदारी में लगाए गए थे. यह बात पंजाब के जेल मंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी गई एक रिपोर्ट में सामने आयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को जेल में सरकार का संरक्षण प्राप्त था. मुख्तार जेल की बैरक में नहीं बल्कि जेल के अंदर बने सरकारी आवास में रहता था. मुख्तार की पत्नी भी उसके साथ रहती थी. रिपोर्ट के अनुसार, मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में वे सभी सुख-सुविधाएं मिलती थी जो किसी कैदी को नहीं मिलती. अब इस पूरे मामले में पंजाब सरकार तो कार्रवाई करने जा ही रही है लेकिन उत्तर प्रदेश का गृह विभाग और पुलिस विभाग भी एक्टिव हो गया है.
पंजाब सरकार के जेल मंत्री की इस रिपोर्ट ने कांग्रेस पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी समेत अन्य पार्टियां अब कांग्रेस को घेरने में लग गई हैं. माना जा रहा है कि इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उछाला जा सकता है. बता दें कि जब मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में लाया गया था तो उस दौरान उसे दिए जा रहे सरकारी संरक्षण का मामला विधानसभा में भी गूंजा था. यहीं नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत की गई थी. योगी सरकार लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मुख्तार को पंजाब से यूपी लाने में सफल हुई थी. मुख्तार अंसारी अभी बांदा की जेल में बंद है.
मनीष सिसोदिया बोले- ‘3-4 दिन में कर लेंगे मुझे गिरफ्तार’, भाजपा ने बताया M O N E Y SHH
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की है. अभी दो दिन पहले ही मुख्तार के भाई और उसके करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और उसके बेटे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. मुख्तार और उसके कई करीबियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. मुख्तार का बेटा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है.