अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर वृंदावन कॉलोनी लखनऊ स्थित जूनियर डीपीएस के बच्चों ने बाघ है खास पर पोस्टर चित्रकारी LKG की छात्रा अनिका सिंह द्वारा दिखाते हुए जंगल व बाघों को बचाने का संकल्प लिया तथा इनके महत्व को समझते हुए भविष्य में पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य पालन को समझा।
वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शुक्ला की उपस्थिति में इन बच्चों को बोध कराया गया कि अगर जंगल में बाघ है तो हम हैं। जिससे यह नन्हे बच्चे भविष्य में पर्यावरण के प्रति अपने इस संस्कार को कर्तव्य पालन समझते हुए जंगल व बाघों को बचाने की पहल अवश्य करेंगे।
डॉक्टर शुक्ला के अनुसार नौनिहाल को पर्यावरणीय शिक्षा देना अत्यन्त आवश्यक है जिससे आगे आने वाले समय में यह बच्चे ही प्रकृति संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाए।