गंभीर हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हो गयी है। पर इस बार बाबा अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने हादसे को ध्यान में रखते हुए गुफा के पास रहने की व्यवस्था खत्म कर दी है। साथ ही दर्शन का समय भी कम कर दिया गया है।

पहले शाम 6 बजे तक दर्शन हो सकते थे। अब शाम 4 बजे तक ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा टेंट लगाने वालों को भी गुफा से दूर टेंट लगााने का निर्देश जारी किया गया है। बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की जान जाने के बाद चार दिन से गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा मंगलवार से फिर से शुरू की गयी है।
आतंकियों की हिट लिस्ट में थे नूपुर समर्थक, तालिबान के नक्शे कदम पर चलने की थी योजना
यात्रा खुलते ही बुधवार को तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बालटाल आधार शिविर से तड़के गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने से 16 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और 40 से अधिक लापता हो गए थे। अभी भी बचाव व राहत कार्य चल रहा है। सेना व अन्य बल के जवान लापता लोगों की खोज के लिए दिन रात एक किये हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine