महाराष्ट्र में बागी विधायकों को राज्य सरकार के मंत्री सुभाष देसाई ने खुली धमकी दी है। उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों को धमकाते हुए कहा कि मुंबई एयरपोर्ट से ही बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। मंत्री ने ये भी कहा कि एक बार विधायक जब मुम्बई आ जाएंगे तो उसमें से आधे विधायक उनके साथ आ जाएंगे। सुभाष देसाई ने कहा कि शिवसेना इतना विशाल संगठन है कि एयरपोर्ट को 24 घंटे, 48 घंटे, 72 घंटे या जितने समय तक बोलो घेराव करके रख सकते हैं।
हनुमान चालीसा को ठुकराने वाले अब पछताएंगे
जिन्होंने हनुमान चालीसा को ठुकराया है उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार में बगावत पर बीजेपी नेता राम कदम ने मंगलवार को कहा कि जो राम और हनुमान के नहीं हुए वो किसी और के क्या होंगे। राम कदम ने ट्वीट कर कहा कि जिन्होंने हनुमान चालीसा को ठुकराया उनको अपने ही 40 विधायकों ने ठुकरा दिया।
इस इस्लामिक देश में बनेगा मंदिर, पैगंबर विवाद को लेकर किया था जमकर बवाल
बीजेपी ने विधायकों को मुम्बई बुलाया
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को मुम्बई में ही उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये हैं। पार्टी का मानना है कि जो घटनाक्रम चल रहा है उसमें किसी भी वक्त विधायकों के शक्ति परीक्षण का समय आ सकता है। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया है कि यदि शिंदे गुट के विधायक मुम्बई आते हैं तो वह उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहें।