‘अग्निपथ’ योजना के लागू होने के बाद से ही देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गए है। धीरे-धीरे यह प्रदर्शन अब जानलेवा होने लगा है। ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि तेलंगाना में हालात बेकाबू हो गई है, जिस वजह से पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है। तो वहीं, अब अग्निपथ योजना के बढ़ते बवाल के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार 17 जून को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ’24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा। मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है। @narendramodi जी इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए। एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट दीजिए। सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए।’
इससे पहले अग्निपथ योजना पर तंज करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा था, ‘भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साला नियम छलावा है। हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं। सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा, न कोई गंभीर सोच-विचार। बस मनमानी?’
जामा मस्जिद जाने का ऐलान करने वाले यति नरसिंहानंद नजरबंद, कहा- हिंदुओं को नहीं बचा पाएगी सरकार
‘अग्निपथ’ योजना के तहत चार साल के लिए होगी भर्ती
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल के सेना में भर्ती किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि 4 साल की कार्य अवधि पूरी होने पर ‘अग्निवर’ को एकमुश्त ‘सेवानिधि’ पैकेज का भुगतान भी किया जाएगा। जो इनकम टैक्स से फ्री होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine