कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया है। तीन दिन के इस चिंतन शिविर में तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। जिसके बाद आखिरी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, जैसी चर्चा कांग्रेस के इस शिविर में हुई है उसे देखकर मैं सोच रहा हूं कि देश की ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसमें ऐसे खुले तौर पर चर्चा और संवाद होता है। मैं ये भी सोच रहा था कि, बीजेपी और आरएसएस ऐसी चीजों को कभी भी इजाजत नहीं देगा। हमारे कई नेता ऐसे हैं, जो बीजेपी से पार्टी में शामिल हुए हैं।
यशपाल आर्य का नाम का लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, उन्होंने मुझे बताया कि बीजेपी में एक दलित होने के नाते उन्हें प्रताड़ित किया गया। लेकिन कांग्रेस ने पार्टी में चर्चा का दरवाजा हमेशा खुला रखा है, जिसे लेकर पार्टी पर रोज हमले भी होते हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा देश की राजनीति में भी आज कोई भी चर्चा या संवाद नहीं रह गया है।
जम्मू-कश्मीर तक जा पहुंचा लाउडस्पीकरों का विवाद, नगर निगम की की बैठक में उठा मुद्दा
कुछ दिन पहले संसद में मैंने कहा था कि इंडिया एक यूनियन ऑफ स्टेट्स है। जहां राज्य एक साथ मिलकर केंद्र को बनाते हैं। इसीलिए राज्यों और लोगों को संवाद का मौका दिया जाना चाहिए।