हिमाचल प्रदेश शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के विधानसभा के मेन गेट के बाहर खलिस्तानी झंडे (Khalistani Flag) लगाने का मामला अब राजनीतिक मोड़ लेते हुए दिखाई दे रहा है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Election 2022) से पहले सियासी दलों को एक मुद्दा मिल गया है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जहां इसको लेकर बीजेपी को घेरा है तो वहीं कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपनी पुरानी चेतावनी को फिर य़ाद दिलाया. दिल्ली उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.उन्होंने लिखा कि जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी. ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है. भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.
बताते चलें कि दिल्ली ने इन दिनों आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच तजिंदर बग्गा के मामले को लेकर रस्साकस्सी चल रही है. बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आई थी. लेकिन हरियाणा तक पहुंचते पहुंचते दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और वापस ले आई. इस मामले को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल एंड टीम पर जमकर निशाना साधा है.
विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाने से मचा हडकंप, CM बोले- हिम्मत है तो दिन में…
इस विवाद को लेकर कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करते हुए अपनी पुरानी चेतावनी याद दिलाई. एक समाचार चैनल की क्लिप को साझा करते हुए उन्होंने देश मेरी चेतावनी को याद रखे. पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है. बकौल विश्वास, मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान कुमार विश्वास ने खुलासा किया था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे और स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे.