गुजरात कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात तकरीबन 11.30 बजे असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करके असम ले जाया गया है, उन्हें एक ट्वीट के चलते असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिग्नेश को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज मेवाणी के समर्थक दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे और लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ का नारा लगाएंगे।
जिग्नेश के समर्थकों का कहना है कि असम पुलिस की एक टीम सर्किट हाउस पहुंची और जिग्नेश को गिरफ्तार करके ले गई। समर्थकों के मुताबिक असम पुलिस ने अपने राज्य में दर्ज एक मामले के संबंध में मेवाणी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
असम पुलिस मेवाणी को लेकर गुजरात के पालनपुर से रवाना हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार मेवाणी को लेकर पुलिस अहमदाबाद के लिए रवाना हुई है। यहां से उन्हें ट्रेन से असम ले जाया जा सकता है। बता दें कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मेवाणी को गिरफ्तार किए जाने से सियासी पारा काफी बढ़ सकता है।