उत्तराखंड के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजा और आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर धामी ने साधु-संतों से भी मुलाकात की।
बुधवार सुबह राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए । हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन व आरती के बाद धामी जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर आश्रम से आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे। इससे पहले गंगा आरती करने के बाद हरकी पैड़ी पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक बार फिर भाजपा को उत्तराखंड की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद मिला है। वहीं, पहली बार एक मिथक टूटा है और प्रचंड बहुमत से भाजपा दोबारा सत्ता में आई है। ऐसे में आने वाला दशक उत्तराखंड का है। मां गंगा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे मां गंगा से यही प्रार्थना करने हरिद्वार आया हूं। उन्होंने कहा कि बीते पांच महीनों के कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह जनहित में कार्य किये हैं अगले पांच साल में भी उस तरह से तमाम कार्य किये जाएंगे।