समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की अफवाह (Rumor) रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर फैल गई. देर रात स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इस अफवाह को नकारा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि वो पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य के दिल का दौरा पड़ने का दावा करते हुए पोस्ट किया था. इससे स्वामी के समर्थकों में चिंता थी. लोग एक दूसरे से जानकारी ले रहे थे. स्वामी प्रसाद मौर्य को कई फोन भी आ रहे थे. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद ट्विटर के जरिए समर्थकों की चिंता दूर की.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि मेरा दिल इतना भी कमजोरी नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा. ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृप्या कायरता का प्रदर्शन ना करें. मैं पूर्ण स्वस्थ् हूं औऱ अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी चुनावों से ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे.
असंतुष्टों को साधने के लिए कांग्रेस में होंगे कुछ अहम फैसले, कौन से निर्णय लिए जानें की है संभावना
ओबीसी वर्ग के बड़े नेता हैं मौर्य
उन्होंने कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन उनके हाथ नाकामी लगी. स्वामी प्रसाद मौर्य ओबीसी वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से सपा को ओबीसी वोटर्स का साथ मिलने की उम्मीद थी. लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली. स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव के दौरान बीजेपी पर काफी तीखे हमले बोले थे. इस्तीफा देते हुए भी उन्होंने सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था. स्वमी प्रसाद मौर्य ने दावा किया था चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिलेगी और सपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. लेकिन वो अपनी सीट भी नहीं बचा पाए.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine