ममता ने कहा : कोई ना देखें “दी कश्मीर फाइल्स”, बनावटी है कहानी

90 के दशक में कश्मीर पर इस्लामिक राज स्थापित करने के लिए वहां के मूल निवासी हजारों पंडितों की उन्हीं के पड़ोसी मुस्लिमों द्वारा नरसंहार पर बनी फिल्म “दी कश्मीर फाइल्स” के विवाद में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने इशारे-इशारे में कहा है कि कोई भी इस फिल्म को हॉल में जाकर ना देखें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह बनावटी कहानी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

बुधवार को मीडिया से मुखातिब ममता ने कहा कि किसी को भी सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखने की जरूरत नहीं है। ऐसी फिल्में जान-बूझकर बनाई गई हैं ताकि नफरत फैले और हिंसा हो। उन्होंने कहा कि यह बनावटी कहानी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म फिल्म होती है और पैसे देकर इसे बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इस तरह की फिल्म देखकर बंगाल में किसी भी तरह का माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

सोनिया के सामने ही कांग्रेस की मीटिंग में तू-तू, मैं-मैं, एक सासंद ने माकन को कहा जल्लाद

उल्लेखनीय है कि “दी कश्मीर फाइल्स” को लेकर पूरे देश में दो धड़ा खड़ा हो गया है। एक पक्ष इस फिल्म को जम्मू व कश्मीर में पंडितों पर हुए बर्बर अत्याचार का दस्तावेज मानता है तो दूसरा पक्ष इसे राजनीतिक लाभ लेने के लिए बनाई गई फिल्म करार दे रहा है। अब ममता बनर्जी भी इसी श्रेणी में शामिल हो गई हैं।