देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दिन ढलने के साथ ही रुझान के बाद अब परिणाम भी सामने आने लगे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चार राज्यों में सरकार बनाने के लिए तैयार नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस के हाथ से उसका एकमात्र पंजाब भी निकल गया है, यहां आम आदमी पार्टी (आप) ने सबका सूपड़ा साफ कर दिया है। विधानसभा चुनाव परिणामों पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
‘भाजपा की जीत उनके चुनाव प्रबंधन की भी जीत’
पाचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है, हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। पंजाब में लोगों को एक और विकल्प मिला और आप को चुन लिया। भाजपा की जीत उनके चुनाव प्रबंधन की भी जीत है।’ संजय राउत ने अपने बयान में इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है। उनके मुताबिक कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है।
गोवा और उत्तराखंड से थी उम्मीद
गोवा और उत्तराखंड में कांग्रेस के जीत की उम्मीद थी, लेकिन वो हार गई। गौरतलब है कि किसी समय महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने वाली शिवसेना अब भाजपा की कट्टर विरोधी बन गई है। ऐसे में एक समय बीजेपी गठबंधन के साथ काम करने वाले उनके साथ संजय राउत को इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत पचा नहीं पा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है, मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं।
बीजेपी में फिर योगी की वापसी
उत्तर प्रदेश में खबर लिखे जाने तक रुझानों के मुताबिक भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी 226 सीटों से आगे चल रही है, जबकि 51 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन ने इस अच्छा प्रदर्शन करते हुए 127 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, पांच पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के खाते में 1 सीट और बसपा सहित अन्य के हिस्से में 3 सीटें आती दिखाई दे रही हैं। रुझानों की मानें तो उत्तर प्रदेश में एक बार भी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत, सीएम धामी हारे उधर, उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट बचा पाने में असमर्थ रहे। पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। सीएम धामी उत्तराखंड की चर्चित विभानसभा सीट खटीमा से चुनावी मैदान में खड़े थे, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी भुवन चंद्र कापड़ी से कम वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत और आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।