उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को आनेवाला है. रिजल्ट आने से पहले ईवीएम (EVM) पर समाजवादी पार्टी कड़ी नजर रख रही है. चुनाव से पहले ही (EVM) की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे और पहले से ही प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है. विपक्षी दल मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर ईवीएम (EVM) की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाने की बात कर रहे हैं.

वहीं 10 मार्च से पहले आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूरबीन से ईवीएम पर कड़ी नजर रखी जा रही है. समाजवादी पार्टी पहले से ही ईवीएम मशीनों के छेड़छड़ को लेकर सावधानी बरतने की बात कह रही है. सपा ईवीएम को लेकर इतने खौफ में है कि 24 घंटे स्ट्रांग रूप पर नजर रखी जा रही है.
मेरठ से समाजवादी पार्टी गठबंधन के हस्तिनापुर सीट से प्रत्याशी योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें वह एक जीप पर दूरबीन से ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रहे हैं. ईवीएम की निगरानी के लिए आठ-आठ घंटे की शिफ्ट लगाई जा रही है.
इसके बारे में सवाल करने पर योगेश वर्मा ने बताया कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट जो पार्टी जीतती है, वही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है. इसीलिए वे 10 फरवरी से ही ईवीएम मशीनों की निगरानी में जुटे हुए है. योगेश का कहना है कि अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को ईवीएम मशीनों की निगरानी करने के लिए कहा है.
वहीं, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतगणना स्थलों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती किए जाने की मांग की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में मतगणना के दौरान रायबरेली समेत अन्य जिलों में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine