भाजपा के स्टार प्रचारक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ जिले के फूलपुरपवई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुंडागर्दी करने का सर्टिफिकेट रखने वाले समाजवादी पार्टी का नाम 10 मार्च को बदलकर समाप्तवादी पार्टी हो जायेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को कमल का फूल खिलेगा। सपा हो या बसपा हो, सभी एक ही थाली के चटटे बट्टे हैं। भाजपा प्रत्याशी जैसे प्रत्याशी मिलेंगे क्या, इनकी गारंटी मैं ले रहा हूं। जनता इन्हें जीताकर भेजे, आपका कार्य मैं कराउंगा।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये विपक्ष वाले ना 2017 में आये थे, ना 2022 में आयेंगे और आगे भी नहीं आने वाले हैं। अखिलेश यादव अपनी ही सीट हार गये हैं। हमें विकास चाहिए कि गुंडागर्दी चाहिए, ये सबकुछ आपके हाथ में हैं। जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता हैं।उन्होंने कहा कि सपा की सरकार थी, क्या बेईमानी हुई। भाजपा की सरकार ने इमानदारी से कार्य किया है। सपा सरकार में बिजली कम आती थी, ट्रांसफार्मर जल जाने पर धरना देते थे। अब 18 से 24 घंटे बिजली आती है और ट्रांसफार्मर भी 24 घंटे में बन जाते हैं।
खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, सरकार कर रही है विचार
उन्होने मतदान की अपील करते हुए कहा कि पांच वर्ष और मौका दे दीजिए, जो माफिया हैं ये चौकी लगाते हुए पाये जायेंगे। कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का बाकि काम किया जायेगा। 10 मार्च के बाद बाकि बचा हुआ सारा कार्य होगा। जहां सरकारी जमीन पर कब्जा हैं, उसे खाली कराकर गरीबों के लिए मकान बनाकर दे दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता सात मार्च को वैक्सीन लगायेगी। ये वैक्सीन जनता समाजवादी पार्टी को लगायेगी। भाजपा में गरीब अमीर एक समान हैं, सभी को एक समान वैक्सीन लगी है। सभी सुविधाएं बिना भेदभाव के दिया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine