फेसबुक ने हटाया आशुतोष राणा का शिव तांडव वाला वीडियो, लोगों ने कहा – ‘मौला-मौला गाइए तो सिर-आँखों पर बिठाएँगे’

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर और कवि आशुतोष राणा द्वारा गाए गए शिव तांडव स्तोत्र पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए फेसबुक (Meta) ने डिलीट कर दिया है। शिव तांडव स्तोत्र को सीधे और सरल भाषा में प्रख्यात कवि आलोक श्रीवास्तव ने अनुवादित किया था, जिसे एक्टर ने अपनी आवाज दी थी। अब फेसबुक की इस कार्रवाई से वो परेशान हो गए हैं। इस वीडियो को 30,000 से अधिक लोग शेयर कर चुके थे और 59,000 लोगों ने इसे लाइक भी किया था।

ट्विटर के जरिए आशुतोष राणा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “चकित हूँ! फेसबुक (Meta) ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइमलाइन से हटा दिया है। ‘मेटा इंडिया’ ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इश्यू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो फेसबुक के नियमों के विरुद्ध था।”

उनके द्वारा गाए गए इस तांडव स्त्रोत के वीडियो को आलोक श्रीवास्तव ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। इसे खबर लिखे जाने तक 58,000 से अधिक लोगों ने देखा था, 3100 से अधिक ने लाइक किया और 343 लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की थी।

 

वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने भी फेसबुक की इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह तो देवाधिदेव महादेव की स्तुति है। उन्होंने पूछा कि इसमें आखिर ऐसा क्या था, जिससे फेसबुक को आपत्ति है।

इस बीच आशुतोष राणा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लोकप्रिय ट्विटर यूजर ‘द स्किन डॉक्टर’ ने फेसबुक पर अप्रत्यक्ष तरीके से इस्लामीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, “ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ गाकर वीडियो पोस्ट कीजिए। जो लोग आपको फॉलो तक नहीं करते होंगे, उनके भी फेसबुक न्यूज फीड में ‘सजेस्टेड फॉर यू’ कैटेगरी में दिखाई देगा। हो सकता है इस साल का माणिकचंद पान मसाला फिल्मफेयर पावर्ड बाई लक्स इनफर्नो एंड को-पावर्ड बाई पतंजलि चवनप्राश भी आपको मिल जाए।”

भारत लौटे छात्रों के साथ हुई बदसलूकी की कहानी सुनकर खत्म हो जाएगी यूक्रेन से सहानुभूति

इसी तरह से शुभम शर्मा ने भी कहा, “मौला मेरे मौला पर’ तो रीट्वीट और लाइक्स की भरमार आ जाएगी, लोग सिर-आँखो पर बिठाएँगे। बॉलीवुड वाले भी आपका गुणगान करने लग जाएँगे, ट्रेंड हो जाओगे जी, ट्रेंड।”

@PenPaperMe नाम की एक यूजर ने कहा कि इस गाने की धुन ‘खाजा सबको खाजा, शरिया में समा जा’ होनी चाहिए थी।

‘I Am Modi’ नाम के यूजर ने फेसबुक के साथ ही ट्विटर को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनों हिंदू पुनर्जागरण के विरोधी बन गए हैं। कोई भी हिंदू धर्म से जुड़ी चीजों को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है वे अकाउंट को बंद कर देते हैं।