कांग्रेस छोड़कर हाल ही भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) में शामिल होने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर पी एन सिंह (RPN Singh) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं ‘अभियान का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के इस अभियान का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस अभियान के एक पोस्टर गर्ल तो खुद भाजपा में आ गई है. कांग्रेस ने महिलाओं के नाम पर कांग्रेस नेताओं की पत्नियों को ही टिकट दिया है.

आरपीएन सिंह ने उड़ाया मजाक
आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सबका साथ,सबका विश्वास” के समावेशी मंत्र से प्रेरित विकास योजनाओं के साथ जाति बाधाओं को तोड़ दिया है. कांग्रेस अब एक पार्टी या एक विचारधारा के रूप में मौजूद नहीं है. सिंह 1996 से लगातार तीन बार पडरौना से विधायक चुने गए थे. आरपीएन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपीएन सिंह के बेटे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मैंने स्पष्ट रूप से देखा है कि दलितों, पिछड़े, सबसे पिछड़े और उच्च जाति के लोगों ने पीएम मोदी की राष्ट्र निर्माण की योजनाओं,कार्यशैली और प्रयासों से प्रेरित होकर जाति की बाधाओं को तोड़ दिया है.”
उनके साथ सिर्फ बेहूदा बर्ताव नहीं किया बल्कि …, पढ़िए जयललिता के अपमान की वह कहानी, जिसने…
चुनाव को लेकर कही ये बात
उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद पिछड़ी जातियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने उन्हें शामिल किया है. उन्होंने कहा कि वो चुनावी दौड़ से बाहर हैं लेकिन अपने गृह जिले कुशीनगर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुूशीनगर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान किए जाएंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine