जिले में बुधवार को विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव में 23 फरवरी को अपने गांव जहानाबाद विधानसभा के सराय धरमपुर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाराबंकी में होने वाली जनसभा को लेकर तंज कसा।
कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलने आते हैं। वह देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में इतनी सरगर्मी लाये है कि प्रधनमंत्री के कहने से क्या सब लोग वोट देंगे। लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वह देश के प्रधानमंत्री न होकर, केवल एक पार्टी के प्रधानमंत्री बन कर रह गये हैं। वह ऐसी भाषा बोलते है जो हमारे देश के हित में नहीं होता।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समझ नहीं है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर अलोकप्रिय बात करना और तानाशाही की भाषा बोलना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। सदन के अंदर भी मैंने कहा योगी जी आपकी भाषा सही नहीं है। आपको चुनाव में जनता हरा रही है आप बौखला गए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोल रहे हैं उसका जवाब जनता देने जा रही है 2022 में उनकी कुर्सी बचेगी नही, उन्हें जनता मुख्यमंत्री बनने का दुबारा मौका नहीं देगी। जनता सबक सिखा देगी।
फतेहपुर: 10 मार्च को भाजपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही – कारागार राज्यमंत्री
उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और इस महा लोकतंत्र के महा अभियान को सफल बनाते हुए एक ऐसी नई सरकार बनाने के लिए मतदान करें जो प्रदेश का विकास करे, विनाश नहीं।