जिन्ना और नेहरू देश के विभाजन के नायक थे, आजादी के नहीं। समाज को जोड़ने का कार्य होना चाहिए न कि तोड़ने का। इण्डिया गेट देश के वीरो का स्मारक नहीं है बल्कि वह अंग्रेजी सैनिकों के याद में बनाया गया था। उक्त बातें सोमवार देर शाम सिविल लाइंस गंगोत्री गार्डन में आयोजित सद्भावना प्रबुद्ध गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि इण्डिया गेट की सम्पति कॉमनवेल्थ का हिस्सा है। वर्तमान केन्द्र सरकार ने कॉमनवेल्थ से मुक्त कराया है। देश को विभाजन कराने वालों की सच्चाई आम जनता को जानकारी हो सके। इसके लिए देश में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। देश में 62 वर्ष तक कांग्रेस और सपा एक दूसरे पर दंगा कराने का आरोप लगाते रहें हैं। वर्तमान केन्द्र सरकार ने देश को दंगा से मुक्त कराया है।
उन्होंने हिजाब को लेकर उपजे नए बवाल पर कहा कि हिजाब के बहाने देश की एकता और अखण्डता को तोड़ने की साजिश हो रही है। हिजाब को आगे करके देश की एकता के दुश्मन दंगा कराने का प्रयास कर रहें है। देश की एकता और अखण्डता को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
संत बोले, ‘रामभक्तों की हत्या व आतंकवादियों को पालने वाली नहीं, राष्ट्रवादी सरकार चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथोलिक सेमिनरी के प्रमुख फादर सेवेस्टियन, विशिष्ट अतिथि प्रो. रज्जू भैया चिकित्सा महाविद्यालय प्रयागराज, यूनानी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनवार अहमद कुरैशी,सम्मानित अतिथि सरदार मिल्कियत जी बाजवा रहे।