मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लगातार लूट हत्या बलात्कार एवं हिंदू संतों की हत्या जैसी घटनाओं के विरोध में सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष गौरव वर्मा साहित पंद्रह को पुलिस फोर्स ने हजरतगंज में गिरफ्तार कर कर लिया। उधर पान्डेयगंज स्थित रामेस्वरम हनुमान मंदिर में दर्जनों महंतों को पुलिस ने रोका। मंदिर के आस पास भारी मात्रा में पुलिस तैनात रही।

ज्ञापन देने जा रहे लोगों का कहना था कि संत समाज ने बहुत ज्यादा प्रयास करके सरकार बनाई लेकिन संत समाज को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ब्राह्मण समाज और पुरोहित समाज को नजरअंदाज कर रही है। उसपर ज्ञापन है। पुरोहितों को मानदेय दें। मुख्यमंत्री संतों के बारे में भी सोचें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine