‘विश्वासघात दिवस’ के समर्थन में उतरे जयंत चौधरी, सरकार का किया घेराव, अन्नदाता को लेकर कही ये बात

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज देश भर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने का ऐलान किया है. इस बीच रालौद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर टिकैत के ऐलान का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, अन्नदाता के साथ वादाखिलाफी पाप है! दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने पर सोमवार यानी आज कृषि मुद्दों पर ‘विश्वासघात दिवस’ मानाने का ऐलान किया गया है.

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा आज देश में ‘विश्वासघात दिवस’ मना रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत का आरोप है कि सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को जिस पत्र के आधार पर किसान आंदोलन समाप्त कराया था, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि यह प्रदर्शन देश के कम से कम 500 जिलों में आयोजित किया जाएगा.

पाकिस्तानी मौलाना के नफरती भाषण देख भारत में हत्या, जानें कौन है खादिम रिजवी?

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किया ऐलान

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी “विश्वासघात दिवस” मनाया जाएगा. सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है .!