भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के ‘हिन्दू राष्ट्रवाद’ वाले बयान की आलोचना की। पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसने का पागलपन भारत को कोसने की साजिश में बदलता जा रहा है।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मतों का फायदा उठाने वाले अब देश में बन रहे सकारात्मक माहौल को लेकर चिंतित हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद की ओर से आयोजित वर्चुअल चर्चा में भाग लेते हुए अंसारी ने बुधवार को ‘हिंदू राष्ट्रवाद’ का जिक्र करते हुए चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने दावा किया था कि वर्तमान सरकार धार्मिक बहुमत और एकाधिकार वाली राजनीतिक शक्ति की आड़ में चुनावी बहुमत पेश कर नागरिकों को उनके विश्वास के आधार पर बांटना चाहती है।
नकवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध है। इसका संबंध तमाम ऐसे संगठनों के साथ है जो पूरी दुनिया की शांति और सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने के षड़यंत्र और साजिश में लगे हुए हैं।
बिहार में छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर समेत छह पर एफआईआर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैरत की बात है कि हमारे देश के एक संवैधानिक पद पर बैठ चुके व्यक्ति देश की छवि को लगातार खराब करने के षड्यंत्र और साजिशों में लिप्त संस्था के मंच से बात रख रहे हैं।