लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर पार्टी नेताओं/पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर बैठक की।
बैठक में भूपेश बघेल ने आगामी डोर टू डोर चुनाव प्रचार, जनसंपर्क अभियान व प्रतिज्ञा चौपालों के आयोजन के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए विचार, विमर्श किया। चार विधानसभा क्षेत्र में अपने डोर टू डोर चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लेकर जनता में जोश है।
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल, बोले- नेताजी तो अखिलेश के बंधक
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा, बेटियां/महिलाएं और किसान बदलाव के लिए तैयार है। कांग्रेस ने अपनी प्रतिज्ञाओं के माध्यम से इस बदलाव को मूर्त रूप दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में इसका प्रभाव दिखेगा। यही वक्त है कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता जुट जाएं और क्षेत्रों में जाकर लोगों से कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील करें। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।