देश में सुजुकी मोटरसाइकिल का क्रेज और डिमांड लगातार बढ़ रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुग्राम स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में 60 लाखवां वाहन तैयार किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाजार में एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट जैसे उत्पाद बेचती है। कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया प्रोडक्ट एवेनिस-125 जैसे उत्पाद को मार्केट में पेश किया है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा कि इस साल देश में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत में हमारे गुरुग्राम संयंत्र से हमारा उत्पादन 60 लाख वाहन हो गया है।
बांग्लादेश : कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में आग, 1200 घर जले
उचिदा ने कहा कि यह मील का पत्थर भारत में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम कोविड-19 की दूसरी लहर और दुनियाभर में वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद इस मील के पत्थर तक पहुंच सके हैं।